जानिए क्या होता अगर ….आपके फ़ोन या कंप्यूटर में RAM ना होती …..

Contents hide
5 Device में RAM का काम समझाने के लिए मैं आपको एक छोटा सा उधारण देता हूँ | मान लीजिए की आपको 500 Ltr. पानी में से किसी छोटी सी चीज को ढूढना है | और उसी चीज को आपको 5 Ltr. पानी में ढूढना है | तो बताए की आप जल्दी 500 Ltr. पानी में से उस चीज को ढूढेगे या 5 Ltr. में से बिलकुल सिंपल सी बात है की आप 5 Ltr. पानी में से जल्दी ढूढ़ लेगे क्योकि पानी कम और कम जगह में आपको उस चीज को ढूढना है | एक और बात अगर 500 Ltr. वाला पानी गंदा हो जिसमे आपको कुछ दिखाई ना दे रहा हो और 5 Ltr. पानी में आपको सब कुछ साफ नजर आ रहा हो | तब क्या होगा तब तो आप और भी आसानी से कम पानी में ढूढ़ सकते है |यही बात होती है RAM में जो कम और साफ पानी है वो RAM है और जो 500 Ltr. पानी है वो आपके device की external स्टोरेज है | जो RAM की तुलना में बहुत ज्यादा है |अब आप जब भी किसी Operating System को इनस्टॉल करते है जैसे की आपके मोबाइल फ़ोन में Andriod ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और आपके कंप्यूटर में Windows based Operating System होता है जैसे की Window 7 आज कल ज्यादा यूज़ होती है | तो जब आप किसी भी Operating System को इनस्टॉल करते है तो उसके अंदर सभी कमांड्स सेव होती है | जैसे की आप अपने कंप्यूटर में Window Button को Press करते है तो आपके सामने निचे Left कोने से एक बॉक्स आ जाता है जैसा की इमेज में दिखाया गया है |
6 ये कमांड आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर सेव होती है की ये बटन दबाने से क्या काम होना चाहिए | तो जो सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली कमांड्स है उनको आपका device RAM में Save कर लेता है | अब आप ये तो जानते ही है की अगर आप कोई बटन दबाते है तो सबसे पहले काम प्रोसेस्सर करता है वो आपके डाटा में से सर्च करता है की इस कमांड से क्या काम करना है | अब RAM साइज़ बहुत छोटा है उसमे से किसी कमांड को सर्च करना बहुत आसन है और वैसे भी RAM फ़ास्ट work करती है एक्सेर्नल स्टोरेज की तुलना में | जिससे आपका device फ़ास्ट work करता है |तो असल में होता ये है की जो ज्यादा यूज़ होने वाली कमांड्स है या जिन्हें आप बार – बार यूज़ करते है वो कमांड्स RAM में Save हो जाती है जब भी आप उनका यूज़ करते है तो प्रोसेसर को बहुत जल्दी पता लग जाता है की इस कमांड से क्या काम होता है और जल्दी से वो काम कर देता है | अगर प्रोसेसर हर कमांड का मतलब आपकी external स्टोरेज में सर्च करेगा तो बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा और प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ेगा | जिससे आपका device slow काम करेगा |लेकिन अगर आपके device में RAM अच्छी है तो आपका device फ़ास्ट काम करेगा | तो मोबाइल फ़ोन में 2 GB RAM काफी होती है ज्यादा हो तो और भी अच्छी बात है, कंप्यूटर में 4 GB RAM हो तो अच्छा है | जब भी आप कभी कोई मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर खरीदे तो RAM जरुर चेक करे की RAM का साइज़ कितना है | ताकि आपका device अच्छे तरीके से और फ़ास्ट काम करे |अगर RAM के बारे में आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | या फिर आपका कोई सुझाव है तो वो भी हमारे साथ शेयर करे |

क्या आपने कभी सोचा है की अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में अगर RAM ना होती तो क्या होता | शायद नही क्योकि आपको कभी ऐसा सोचने की जरूरत ही नही पड़ी आपको अपने फ़ोन में RAM मिलती है | चलिए आज मैं आपको बताता हूँ की क्या होता अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में RAM ना होती तो क्या होता इसका बिलकुल सीधा सा जवाब तो ये है की आपका कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन बहुत ही Slow काम करता | लेकिन क्यों करता …..

अब जानते है की कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में RAM ना होने की वजह से ये Slow काम क्यों करते :— 

                           ये जानने के लिए आपको पहले ये पता होना चाहिए की RAM जो है वो आपके मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में काम क्या करती है | उसके बाद आपको समझ में आएगा की आपका device Slow क्यों हो जाता है |


जाने आपके Device में RAM क्या काम करती है :—-

                                                               Device में  RAM का काम समझाने के लिए मैं आपको एक छोटा सा उधारण देता हूँ | मान लीजिए की आपको 500 Ltr. पानी में से किसी छोटी सी चीज को ढूढना है | और उसी चीज को आपको 5 Ltr. पानी में ढूढना है | तो बताए की आप जल्दी 500 Ltr. पानी में से उस चीज को ढूढेगे या 5 Ltr. में से बिलकुल सिंपल सी बात है की आप 5 Ltr. पानी में से जल्दी ढूढ़ लेगे क्योकि पानी कम और कम जगह में आपको उस चीज को ढूढना है | एक और बात अगर 500 Ltr. वाला पानी गंदा हो जिसमे आपको कुछ दिखाई ना दे रहा हो और 5 Ltr. पानी में आपको सब कुछ साफ नजर आ रहा हो | तब क्या होगा तब तो आप और भी आसानी से कम पानी में ढूढ़ सकते है |
यही बात होती है RAM में जो कम और साफ पानी है वो RAM है और जो 500 Ltr. पानी है वो आपके device की external स्टोरेज है | जो RAM की तुलना में बहुत ज्यादा है |
अब आप जब भी किसी Operating System को इनस्टॉल करते है जैसे की आपके मोबाइल फ़ोन में Andriod ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और आपके कंप्यूटर में Windows based Operating System होता है जैसे की Window 7 आज कल ज्यादा यूज़ होती है | तो जब आप किसी भी Operating System को इनस्टॉल करते है तो उसके अंदर सभी कमांड्स सेव होती है | जैसे की आप अपने कंप्यूटर में Window Button को Press करते है तो आपके सामने निचे Left कोने से एक बॉक्स आ जाता है जैसा की इमेज में दिखाया गया है |

ये कमांड आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर सेव होती है की ये बटन दबाने से क्या काम होना चाहिए | तो जो सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली कमांड्स है उनको आपका device RAM में Save कर लेता है | अब आप ये तो जानते ही है की अगर आप कोई बटन दबाते है तो सबसे पहले काम प्रोसेस्सर करता है वो आपके डाटा में से सर्च करता है की इस कमांड से क्या काम करना है | अब RAM साइज़ बहुत छोटा है उसमे से किसी कमांड को सर्च करना बहुत आसन है और वैसे भी RAM फ़ास्ट work करती है एक्सेर्नल स्टोरेज की तुलना में | जिससे आपका device फ़ास्ट work करता है |
तो असल में होता ये है की जो ज्यादा यूज़ होने वाली कमांड्स है या जिन्हें आप बार – बार यूज़ करते है वो कमांड्स RAM में Save हो जाती है जब भी आप उनका यूज़ करते है तो प्रोसेसर को बहुत जल्दी पता लग जाता है की इस कमांड से क्या काम होता है और जल्दी से वो काम कर देता है | अगर प्रोसेसर हर कमांड का मतलब आपकी external स्टोरेज में सर्च करेगा तो बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा और प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ेगा | जिससे आपका device slow काम करेगा |
लेकिन अगर आपके device में RAM अच्छी है तो आपका device फ़ास्ट काम करेगा | तो मोबाइल फ़ोन में 2 GB RAM काफी होती है ज्यादा हो तो और भी अच्छी बात है, कंप्यूटर में 4 GB RAM हो तो अच्छा है | जब भी आप कभी कोई मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर खरीदे तो RAM जरुर चेक करे की RAM का साइज़ कितना है | ताकि आपका device अच्छे तरीके से और फ़ास्ट काम करे |
अगर RAM के बारे में आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | या फिर आपका कोई सुझाव है तो वो भी हमारे साथ शेयर करे | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *