दोस्तों आपने बहुत बार ये पढ़ा होगा की Whatsapp और Facebook से पैसे कमाए | क्या आप जानते है की Facebook और Whatsapp से पैसा कमाया भी जा सकता है या नही | आज मैं आपसे इसी टॉपिक पर बात करुगा | मैं पिछले 2 साल से कंप्यूटर और इन्टरनेट पर काम कर रहा हूँ | आज मैं आपके साथ इस टॉपिक के बारे में अपना अनुभव शेयर करुगा |
जहाँ तक मैंने देखा है की कमाई कही से भी की जा सकती है | बस थोडा दिमाग चाहिए | बात रही Whatsapp और Facebook यहाँ से भी पैसा कमाया तो जा सकता है लेकिन ये नही है की आपने आज अपना प्रोजेक्ट स्टार्ट किया और महीने के अंत में आपको सैलरी या इनकम हो जाएगी | अगर आप ऐसा सोच रहे है तो बिलकुल गलत है | ऑनलाइन पैसे कमाना ठीक उसी तरह है जैसे कोई व्यक्ति अपना बिजनस स्टार्ट करता है तो कोई जरूरी नही है की उसकी इनकम 1 या 2 महीने में स्टार्ट हो जाए बहुत बार तो देखने में आता है की बिज़नस फ्लॉप भी हो जाता है | लेकिन अगर चल जाता है तो पूरी जिन्दगी आपके साथ चलता |
अब बिज़नस और ऑनलाइन कमाई में सोचने वाली बात ये है की बिज़नस में तो आपको पहले इन्वेस्टमेंट या खर्च करना पड़ता है | फिर आप बिज़नस में बारे में सोच सकते है | लेकिन ऑनलाइन पैसे कामाने के लिए आप बहुत से प्लेटफार्म(Platform) पर बिना किसी प्रकार के इन्वेस्टमेंट के भी काम कर सकते है | और बहुत से लोग पहले फ्री में ही स्टार्ट करना पसंद करते है | अब आप सोच सकते है की जब कोई व्यक्ति इन्वेस्टमेंट करके भी कोई बिज़नस स्टार्ट करता है और उसको भी इनकम के लिए बहुत इंतजार (Wait) करना पड़ता है | और फ्री के बिज़नस में तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत और इनकम के लिए आपको अच्छा खासा इन्तजार करना होगा |
आप Facebook और Whatsapp से 2-3 तरीको से अच्छी इनकम कर सकते है | लेकिन सभी तरीको में आपको मेहनत और इन्तजार दोनों करना होगा | इन 2-3 तरीको में से एक के बारे में तो मैं पहले दूसरी पोस्ट बता चूका हूँ | जिसका लिंक निचे है ……