बहुत से लोगो को कॉल वेटिंग का पता नही होता लेकिन ये बहुत ही Useful फीचर है | इसका काम ये होता है की अगर आप किसी से बात कर रहे है और Calling के बिच में कोई दूसरा व्यक्ति आपको कॉल कर रहा है वैसे तो उसको बिजी बताया जाता है | लेकिन अगर आपके फ़ोन में कॉल Waiting Activate है तो आपका फ़ोन बिजी नही आएगा कॉल करने वाले के फ़ोन पर “Your Call is on Waiting” का SMS आएगा और आपके आपके फ़ोन में भी Show किया जाएगा की कोई other Person आपको कॉल कर रहा है अगर आप चाहे तो बिच में कॉल को Attend कर सकते है और आप Ignore भी कर सकते है | लेकिन अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Call Waiting Deactivate है और कोई आपको Important Call कर रहा है तो आपका फ़ोन बार – बार बिजी आता रहेगा और ना ही आपके पास कोई Notification आएगा जिससे आपको पता चल सके की कोई आपको फ़ोन कर रहा है |
इसलिए मेरी तो आपसे राय यही है की आप हमेशा अपने मोबाइल फ़ोन की Call Waiting को ON रखे | ताकि आपकी कोई Important Call ना छूटे जिससे आपको कोई परेशानी हो |