Amazon क्या है :—
शायद आप इसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते होंगे लेकिन हो सकता है की किसी New यूजर को पता न हो तो Amazon एक बहुत बड़ा Online Shopping Platform है | आप यहाँ से Online बहुत कुछ खरीद सकते है और Amazon के Worker आपको घर पर आपका सामान देकर जाएगे | आपको केवल अपना प्रोडक्ट पसंद करना है और आर्डर कर देना है | यहाँ तक की अगर आप चाहे तो आप पैसे भी Cash ON Delivery से दे सकते है मतलब जब आपका प्रोडक्ट आपके हाथ में आ जाए आप तभी Payment करे | Starting में Amazon केवल Books ही बेची जाती थी लेकिन जब लोगो की Demand बड़ी तो इसमें और बहुत से प्रोडक्ट जोड़ दिए गए | आज के टाइम में आप यहाँ से
Books, Computer, Mobile Phone, Laptop, other electronic सामान , कपड़े , Fashion Products जैसे की घड़ी , चश्मे, Wallet आदि जूतों से लेकर हर तरह के कपड़े भी आप यहाँ से खरीद सकते है |अगर आप Amazon पर Visit करना चाहते है तो आप निचे दिए गए Link से Visit भी कर सकते है |
Amazon.in
कैसे होती है Amazonसे Online कमाई :—-
आप Amazon से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है | आपको करना ये है की Amazon से Products को आपने प्रोमोट करना है | आप Promotion कही भी कर सकते है जैसे की अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग हो अगर नही है तो आप फेसबुक और whatsapp पर भी Promotion कर सकते है | जब आप किसी Product को प्रोमोट करोगे और आपके प्रोमोट Link से अगर कोई भी व्यक्ति Product खरीदता है तो आपको उसमे से कुछ Commission मिलेगा | ये Commission आपके द्वारा प्रोमोट किए गए Product के Price का कुछ Percent होता है | आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है जैसे की मोबाइल फ़ोन , Shoes, कपड़े और Books आदि |
आपने कई बार देखा होगा की फेसबुक पर Amazon के प्रोडक्ट दिखाए जाते है जैसे निचे पिक्चर में दिखाए गए है :—-
जैसा की आप देखा रहे है की फेसबुक के पेज पर Amazon के प्रोडक्ट के प्रोमोट किया जा रहा है अब जिसने भी ये Promotion किया है और यहाँ पर Click करके अगर कोई व्यक्ति इन प्रोडक्ट को खरीदता है तो Amazon Promotion करने वाले को इनके Price का कुछ Percent Commission देती है जिससे Promotion करने वाले की Income होती है |