Digitize India Platform पर ID बनाने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है | और आपके
बैंक अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड और आपका मोबाइल नंबर दोनों जुड़े होना जरूरी है | ताकि आप कमाने के बाद आप उसे अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सके |
इस Website का Home Page ऐसा होना चाहिए जैसा निचे पिक्चर में दिखाया गया है ….
यहाँ पर आने के बाद आपको निचे स्क्रॉल (Scroll) करना है | और Register Now पर क्लिक करना है | जैसे निचे पिक्चर में दिखाया गया है …..
यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके बारे में कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे की नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर आदि | और Registration होने से पहले आपका आधार कार्ड verify क्या जाएगा | फिर आपको आपने Digitize India Platform के लिए पासवर्ड डालना होगा | ऐसा करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा |
अब आप Login कर सकते है लॉग इन करने के बाद आपके पास आपका जो होम पेज होगा वो निचे पिक्चर में दिखाया गया है |
यहाँ पर आपको Top left Corner में 4 option दिखाई देगे | पहला होगा Account का जहाँ से आप आपने अकाउंट की सेटिंग कर सकते है |
दुसरा होगा Rewards का, आपके जितने ज्यादा Rewards होंगे आपके पैसे भी उतने ही ज्यादा होंगे | जब आप ऑनलाइन काम करके इस वेबसाइट पर डाटा Submit करोगे तो आपको Rewards मिलगे | फिर आप इन Rewards को पैसो में बदल सकते है |
फिर 3rd Option है Workspace का जहाँ पर आपको काम करना है जब आप इस option पर क्लीक करोगे तो आपको पहले तो लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है By Default इंग्लिश ही होती है | लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक पिक्चर होगी जिसमे कुछ लिखा होगा जिससे आपको निचे दिए Blank Box में type करना है टाइप करने के बाद Submit कर देना है | फिर अगली पिक्चर आपके सामने होगी उसको आपने टाइप करना है और ये ऐसे ही चलता रहगा | आप 2-3 घंटे लगातार यहाँ पर काम कर सकते है |जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है |
और लास्ट option है वो है Dashboard का है जहाँ पर ये दिखाया जाएगा की आपने कितना काम किया है और कितने Rewards Earn किये है |
अगर आप Digitize India Platform के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे ……
शायद अब आप Digitize India Platform के बारे में जान गये है | अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है |