Earn By Digitize India Platform (मोदी जी की योजना के तहत ऑनलाइन पैसे कमाए )………..


जाने क्या है ये योजना  :—–

                         ये मोदी जी के द्वारा चलाया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप ऑनलाइन टाइपिंग का काम करके पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इन्टरनेट के साथ
थोड़ी बहुत टाइपिंग नॉलेज होनी चाहिए | क्योकि इस  योजना के तहत मोदी जो का लक्ष्य सभी गवर्नमेंट डाक्यूमेंट्स जैसे की गवर्नमेंट के पास जितना भी मेनुअल डाटा है जो बुक्स और registers में स्टोर है उसको Computers के द्वारा टाइप करके Electric डाटा के रूप में स्टोर करना है | इसका फायदा ये होगा की जब भी किसी घटना के कारण अगर मेनुअल डाटा खत्म (destroy) हो जाता है तो गवर्नमेंट के पास कोई रिकॉर्ड नही बचता लेकिन अगर डाटा Hard Disk में Electric रूप में save है तो इस प्रकार की घटना से ऐसी कोई हानि नही होगी | जिससे डाटा loss हो जाए | क्योकि Hard Disk को किसी अन्य कंप्यूटर से जोड़ कर डाटा को दोबारा Access किया जा सकता है |

कैसे काम करती है ये योजना :–

                                  अब शायद आपके लिए ये सोचना भी आसन नही होगा की इंडिया गवर्नमेंट के पास कितना डाटा मनुअल रूप से स्टोर है | क्योकि क्या पता लाखो रजिस्टरो में डाटा स्टोर है | और सरकार ये भी नही कर सकती है की एक रजिस्टर किसी को दे दिया जाए और वो उसको कंप्यूटर में टाइप केर वापस सरकार को दे दे | क्योकि सारे डाटा को Security के लिए  Secrets रखना भी जरूरी है | ताकि कोई व्यक्ति उसका यूज़ ना कर सके | तो अब सरकार ये करती है की एक डॉक्यूमेंट के 2-3 फोटो लेती है और उसे एक वेबसाइट पर available करवा देती है जहाँ से देख कर कोई भी उसको टाइप करके वापस Submit कर सकता है | और जो जितना ज्यादा डाटा Submit करता है उसको उतना ही पैसा मिलता है | इससे घर बैठे युवाओ को रोजगार भी मिल जाता है | और सरकार का काम भी बन जाता है |

आप इस पर कैसे काम कर सकते है :——-

                         अगर आप इस काम करना चाहते है तो जैसा की मैं पहले भी बता चूका हु की  आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट के साथ थोड़ी बहुत  टाइपिंग भी आनी चाहिए | क्योकि ये काम केवल टाइपिंग का है | यहाँ पर काम करने के लिए आपको पहले Digitize India Platform पर अपनी Id बनानी होगी | फिर आप इस प्लेटफार्म पर पैसे कमा सकते है |
अगर आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है

  Id कैसे बनाए और काम कैसे करे जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *