अब इस पोस्ट में आप जानेगे की आप अपने मोबाइल फ़ोन में कॉल वेटिंग कैसे Activate करे | अगर Andriod मोबाइल फ़ोन यूजर है तो आपके लिए बिलकुल आसान तरीका ये है की आप केवल
*43# Dial करके भी अपने मोबाइल फ़ोन की कॉल वेटिंग को Activate कर सकते है |
और एक बात का ध्यान रखे की अगर आप एक मोबाइल फ़ोन में 2 SIM Card यूज़ करते है तो आपको दोनों नंबर से अलग – अलग Dial करना होगा | ताकि आपके मोबाइल फ़ोन में दोनों नंबरों पर कॉल वेटिंग Activate हो जाए | कई बार होता ये है की व्यक्ति एक नंबर से तो कॉल वेटिंग Activate कर देता है लेकिन दुसरे नंबर से Activate नही करता और अगर उसके ज्यादा Phone Call’s बिना Activate किए नंबर पर ही आते है तो उसका मोबाइल फ़ोन बिजी आएगा ना की Waiting पर |
बहुत से लोगो का कहना था की ये ट्रिक काम नही करती आपको ये ध्यान रखना है की आपको अपने दोनों सिम कार्ड्स पर Activate करना है और ये ट्रिक केवल Andriod मोबाइल फ़ोन में काम करता है |
लेकिन अगर आप Call Waiting को Deactivate करना चाहते है तो उसके लिए आपको Dial करना होगा #43# उपर वाली बात को अब भी ध्यान में रखे की अगर आप दो सिम कार्ड यूज़ करते है तो आपको दो बार ही Deactivate करना होगा |
अगर आप ये चेक करना चाहते है की आपके मोबाइल फ़ोन में पहले ही कॉल वेटिंग Activate है या Deactivate इसके लिए आप Dial करे *#43#
ये Call Waiting Activate/Deactivate and Call Waiting Status Check करने का सबसे आसन तरीका है | और अगर आपके मोबाइल फ़ोन में ये ट्रिक काम नही कर रही है तो आप कॉल सेटिंग में जाकर भी कॉल वेटिंग को Activate OR Deactivate कर सकते है |
Call Setting में जाने के लिए आप Dial Pad निकले और Setting के आप्शन पर क्लिक करे जैसा की Picture में दिखाया गया है |
मैंने इन Pictures में Step By Step ये दिखाया है की आप कॉल वेटिंग के आप्शन तक कैसे पहुचे और कैसे कॉल वेटिंग को Activate OR Deactivate करे | अगर आपको कही से समझ नही आया या फिर कोई अन्य प्रॉब्लम आपके सामने आ रही है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है |