जाने आपकी डाक(चिठ्ठी) कहाँ पर है घर से ही और फ्री में ….

दोस्तों ये पोस्ट शायद सभी लोगो के लिए हेल्प फुल है क्योकि हर किसी के पास Govt. की तरफ से अलग – अलग डाक (चिठ्ठी) आते रहते है | और बहुत से बैंक
आपका एटीएम कार्ड , चेक बुक आदि डाक के द्वारा ही होम एड्रेस (  Home Address) पर भेजते है लेकिन इनकी प्रोसेस बहुत लम्बी होती है बहुत ज्यादा दिन लग जाते है डाक (Item) को घर तक पहुचने में | ऐसे में बहुत ले लोग बार – बार डाक ऑफिस में जाकर पूछते है की हमारी डाक आ गई क्या ?

और सबसे ज्यादा useful ये उस टाइम होती है जब आप अपना PAN Card बनवाते है क्योकि PAN को आने में लगभग 1.5 – 2 महीने लग जाते है और आपको बहुत ज्यादा Wait करना पड़ता है लेकिन आपके मोबाइल फ़ोन पर Dispatch का SMS आने के बाद आप ऑनलाइन जान सकते है की आपका PAN कहाँ तक पहुच चूका है |इससे आपको पता चलता रहेगा की आपका PAN Card कहाँ पर है और आप तक आने में कितना समय लग सकता है | 

जाने कैसे ट्रैक करे आपने डाक (चिठ्ठी) को :—

                     आपने डाक को ट्रैक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना होता नोर्मल्ली आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है |

Click Here to Track Your Post (India Post)

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे Consignment Number पूछ जाएगा जो आपको SMS के द्वारा मिलता है आप उस नंबर को टाइप करे और सर्च करे आपके डाक पूरी डिटेल्स आपके सामने होंगी | जैसे की डाक कहाँ से शुरू था किसी डेट को कहा से Dispatch हुआ और कहाँ पर Receive हुआ |


Note :—

Consignment Number डालते समय आपको ध्यान में रखना है की Consignment Number के पीछे IN (Country Code ) लगाना  जरुर  है  नही तो Consignment Number में Error show होगा | 

ये बहुत ही हेल्प फुल है इससे आपको पता चलता रहता है की आपका item कहाँ पर है अगर आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *