जाने गुम हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन केवल 2 मिनट में ( Find the lost Mobile Phone in only 2 Minute )

Hello , दोस्तों आज मैं आपको बताऊगा एक खास टिप्स के बारे में जिसकी हेल्प से आप आपके खोए हुए एंड्राइड  मोबाइल फ़ोन की लोकेशन जान सकते है | केवल लोकेशन ही नही आप अपने मोबाइल फ़ोन का लॉक भी change कर सकते है या फिर अपने एंड्राइड  मोबाइल फ़ोन को रींग भी कर सकते है | 

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन के आस-पास है तो आप रिंग करके जान सकते है की मोबाइल फ़ोन कहा पर रखा है | अगर आपको अपना मोबाइल फ़ोन नही मिल रहा है तो आप लॉक भी change कर सकते है | ताकि कोई आपकी पर्सनल डिटेल्स ना जान सके | अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को लॉक कर देते है तो कोई भी यूजर उसको ओपन नही कर पाएगा क्योकि आप आपनी मर्जी से न्यू पासवर्ड सेट कर सकते है | 
दोस्तों ये सब काम करने के लिए केवल एक ही कंडीशन है की जो आपका एंड्राइड मोबाइल फ़ोन गुम हुआ है उसके अंदर आपका इ-मेल (E-Mail) अकाउंट लॉग इन होना चाहिए | अगर किसी अन्य मोबाइल फ़ोन में आपका इ-मेल अकाउंट लॉग इन है तो आप उस मोबाइल फ़ोन पर भी ये सब काम कर सकते है | 

जानिए की कैसे आप अपने गुम हुए एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की लोकेशन जान सकते है  :—-

                        अगर आपके गुम हुए मोबाइल फ़ोन में आपका इ-मेल (E- Mail) अकाउंट लॉग इन है तो आपको उसी इ-मेल अकाउंट से किसी दुसरे डिवाइस में लॉग इन करना है | लॉग इन करके गूगल ओपन करे और सर्च के Where is my phone या फिर आप सर्च करे Find my phone  जब आप गूगल में Where is my phone या Find my phone search करेगे तो आपके सामने उन मोबाइल फ़ोन की लिस्ट होगी जिनमे आपका इ-मेल अकाउंट लोग इन है | अब आप इस लिस्ट में से जिस मोबाइल फ़ोन की लोकेशन देखना चाहते है आप आसानी से देख सकते है आपको केवल उसी मोबाइल फ़ोन पर क्लिक करना है जिसकी आप लोकेशन देखना चाहते है | 
अब आपको गूगल मैप्स की हेल्प से आपके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन के बारे में बता दिया जाएगा | उस लोकेशन पर पहुचने के बाद आप अपने फ़ोन को रिंग भी कर सकते है | अगर आपको मोबाइल फ़ोन ना मिले तो आप कोई नया पासवर्ड भी सेट कर सकते है | 
So, दोस्तों आप इस तरह से अपने गुम हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन को जान सकते है और उसको ढूंढ सकते है | अगर आप इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *