जाने Google Drive क्या है और कैसे useful है …….

जाने क्या Google Drive :—-

                     दोस्तों गूगल ड्राइव एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है | बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही होता और ना ही वो इसके बारे में किसी से पूछते है |
सबसे अच्छी बात ये है की गूगल ड्राइव को आप फ्री में प्रयोग कर सकते है | आपको इसे प्रयोग करने के लिए कोई पैसे नही देने पड़ते | इसके अंदर लॉग इन करने के लिए आपका केवल ई – मेल अकाउंट होना जरूरी है |

आप गूगल ड्राइव के अंदर अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को स्कैन करके सेव कर सकते है | और अपने ई-मेल अकाउंट को लॉग इन करके आप कही भी इनको access कर सकते है | जैसे की अपने सभी डॉक्यूमेंट DMC, Degree, Diploma, Cast Certificate, Income Certificate, Aadhar Card, Bank Account Pass Book, Vehicle Document इस प्रकार के सभी डॉक्यूमेंट अपने गूगल ड्राइव अकाउंट में सेव करके रख सकते है | और सेव करने के लिए कोई पैसे भी नही देने पड़ते है | ये गूगल के द्वारा  provide करवाई गई एक सर्विस है ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसे की DigiLocker .

 Google Drive के फायदे :—

                  दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप कभी – भी और कही भी अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी निकल सकते है | इसके लिए आपके पास केवल इन्टरनेट कनेक्शन, आपके ई – मेल का User Name और Password होना चाहिए |
अगर आपको कभी आपके किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत पडती है जब आप घर पर ना हो या फिर घर से डॉक्यूमेंट लेकर जाना भूल गए है  जो आपके गूगल ड्राइव में सेव है तो आप किसी भी Photostate दुकान (Shop ) या इन्टरनेट कैफ़े पर जाकर उस डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी निकल सकते है और आपका काम चल सकता है | अगर आपके पास गूगल ड्राइव पर डॉक्यूमेंट नही होते तो आपको घर पर जाना पड़ता और फिर वापिस आना पड़ता और कई बार तो ये पॉसिबल भी नही होता हमे अपने काम को ही बाद में करना पड़ता है | ऐसी स्थिति में गूगल ड्राइव बहुत ही हेल्प फुल है |

Google Drive पर सेव डॉक्यूमेंट को आप आपने दोस्त को शेयर भी कर सकते है | 

इसलिए अगर आपके डॉक्यूमेंट गूगल ड्राइव में सेव नही है तो आप स्कैन करके जरुर सेव करे ये आपके कही भी काम आ सकते है | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *