जाने Operating System के बारे में ………(What is Operating System ) ……..

आज हम बात करेगे ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में ………

क्या है ऑपरेटिंग सिस्टम :—

                            ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम मशीनों को चलाते है जैसे की आप android Mobile Phone यूज़ करते है तो जो ये एंड्राइड है ये एक ऑपरेटिंग सिस्टम है | जिसकी सहयता से आप उसको ऑपरेट करते है | अगर आपने कभी कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल की है तो विंडो भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है |

ऑपरेटिंग सिस्टम , कमांड्स का ग्रुप होता है | एक ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर बहुत सी कमांड्स save होती है | जिनको यूज़ करके आप एक मशीन को चलते है | बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के हार्डवेयर कुछ भी नही कर सकता जैसे की अगर आपके पास कंप्यूटर के सभी पार्ट्स है जैसे Key-Board , Mouse, Monitor and CPU | लेकिन जब तक आप इन सभी को जोड़ कर ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल नही करोगे तो तब तक ये सब यूज़ लेस (Useless) है |

आप दुसरे शब्दों में ये भी कह सकते है की ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को आपस में जोड़ता है और यूजर भी ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से ही कंप्यूटर से जुड़ते है |

क्या काम करता है ऑपरेटिंग सिस्टम :—–

                                   ऑपरेटिंग सिस्टम का काम ये होता है की जब आप कंप्यूटर पर कोई काम करते है तो आप अपनी लैंग्वेज में काम करते है लेकिन शायद आपको पता नही होगा की कंप्यूटर की अपनी अलग से लैंग्वेज होती है | कंप्यूटर इंग्लिश या हिंदी नही समझता है | कंप्यूटर बाइनरी लैंग्वेज पर काम करता है | इसलिए जब आप कंप्यूटर पर अपनी लैंग्वेज में काम करते है तो ऑपरेटिंग सिस्टम एक intermediate की तरह काम करता है | ये आपकी लैंग्वेज को कंप्यूटर लैंग्वेज में बदल देता है जिससे कंप्यूटर को समझ में आता है की क्या एक्शन लेना है | और जो Out Put कंप्यूटर देता है वो भी कंप्यूटर अपनी लैंग्वेज में देता जिसको समझना हमारे लिए पॉसिबल नही लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम मशीन लैंग्वेज को भी हमारी लैंग्वेज में बदल कर हमे आउटपुट दिखता है जिससे हमे आउटपुट का मतलब समझ में आता है |
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम नही होगा तो हमारे लिए कंप्यूटर पर काम करना पॉसिबल नही होगा क्योकि बाइनरी लैंग्वेज को इन्सान नही समझ सकता ये केवल मशीन ही समझ सकती है |

अब शायद आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान गए होंगे अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम से रिलेटेड कोई सवाल पूछना कहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *