भारत में किसी भी ट्रेन की लोकेशन जाने फ्री में बिना इन्टरनेट ( Get the Location of any Train in India Offline )

आज मैं आपको एक एंड्राइड Application के बारे में बताउगा जिसकी हेल्प से आप पुरे भारत में किसी भी ट्रेन की स्थिति को जान सकते है | जैसे की अगर आपको कही जाना है तो आप जान सकते है की
आपके पास जो भी स्टेशन है उस पर ट्रेन कितने बजे आती है | और दिन में कुल कितनी ट्रेन्स आती है |

और अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप जान सकते है की आप कहाँ पर है और कितने टाइम में आप अगले स्टेशन पर पहुच जाएगे  | या फिर ये ट्रेन आपको आपको कितने समय में आपके स्टेशन तक पहुचा देगी | ये सब जानकारी आप केवल एक एंड्राइड एप्लीकेशन से ले सकते है | और सबसे अच्छी बात ये है की ये एप्लीकेशन ऑफलाइन भी काम करती है और ना ही इसको यूज़ करने के लिए कोई पैसा देना पड़ता | 

चलिए जानते है इस एप्लीकेशन के बारे में :—-

                 इस  एप्लीकेशन का नाम है Where is my Train  . ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी | जो आपको इस तरह से दिखेगी ……


                 ये एप्लीकेशन आपको केवल एक बार अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करनी है उसके बाद ये ऑफलाइन भी काम करती है | इसको चलाने के लिए आपको इन्टरनेट की भी जरूरत नही है | इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप स्टेशनTo स्टेशन ट्रेन के बारे में जान सकते है | अगर आपको एक या दो दिन बाद भी कही पर जाना है तो आप इस एप्लीकेशन की हेल्प से जान सकते है कितने बजे और कौन सी ट्रेन आपके पास वाले स्टेशन पर आगेगी और कितने टाइम में आपको जहाँ जाना है वहाँ पहुचा देगी | 
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है …….

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *