सीखे हिंदी टाइपिंग केवल 2 मिनट में (अगर आपको इंग्लिश टाइपिंग आती है तो आप हिंदी टाइपिंग भी कर सकते है )

हाँ दोस्तों ये पॉसिबल है की अगर आपको इंग्लिश में टाइपिंग आती है तो आप हिंदी में बड़ी आसानी से Typing कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ नही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक छोटा सा सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है
उसके बाद आप अगर कुछ भी इंग्लिश में टाइप करते है तो ये सॉफ्टवेर उसको हिंदी में कन्वर्ट करके स्क्रीन पर शो करता है |
उदाहरण के लिए :—– 
                      अगर आप इंग्लिश में “kya” लिखते है तो कंप्यूटर स्क्रीन पर ये हिंदी में “क्या” शो होगा | अगर आप कोई पूरी लाइन लिखते है जैसे की ” aap kaise hai ? ” तो ये आपको हिंदी में कन्वर्ट में होकर दिखाई देगा ” आप कैसे है ? ” इस प्रकार से आप इंग्लिश टाइपिंग की हेल्प से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है | ये बहुत आसन है इससे तरीके ही हेल्प से आप कही भी हिंदी में टाइप कर सकते है |

कैसे करे इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल :—- 

  •  इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना है ” Google input tools “
  • इसके बाद आपको जो पहला लिंक शो होगा उसके उपर क्लिक करना है |
  • फिर आपको वेबसाइट शो होगी जिसकी पिक्चर मैं आपके लिए निचे डाल दुगा यहाँ से आपको On Window पर क्लीक करना है |
  • फिर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है की आप इंग्लिश को किस लैंग्वेज में कन्वर्ट करना चाहते है वहा से आप इंग्लिश सेलेक्ट करके निचे ” I agree to the Google Terms of Service and Privacy and Policy ” के आप्शन पर क्लिक करे |
    NOTE :  जब तक  आप Google Terms of Service के आप्शन पर क्लिक  नही   करोगे  तब तक ये सॉफ्टवेर डाउनलोड  नही होगा |
  • इसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है ये सॉफ्टवेर बहुत ही छोटा है केवल 1-2 मिनट में ये डाउनलोड हो जाएगा | डाउनलोड होने के बाद आप इसको इनस्टॉल कर ले  |
  • इनस्टॉल करने के बाद निचे राईट कार्नर में लैंग्वेज सिलेक्शन का आप्शन आप जाएगा आप यहाँ से हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है आप जिस लैंग्वेज को सेलेक्ट करोगे उसी में आप लिख सकते है | 

Pictures of  This complete Process 

अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *