हाँ , दोस्तों आज आप एक ऐसी टिप्स के बारे में जानेगे जिससे आप बिना कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करे आप अपने कंप्यूटर में Whatsapp चला सकेगे |
इस टिप्स का फायदा :—-
दोस्तों इस टिप्स का फायदा ये है की जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहे है और आपके Whatsapp पर बार – बार SMS Receive हो रहे है और आपको बार – बार मोबाइल फ़ोन उठाना पड़ रहा है जिससे आप Disturb हो रहे है | तो इस टिप्स को यूज़ करने के बाद आपको मोबाइल फ़ोन उठाने की जरूरत नही है आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से ही SMS Read करके Reply कर सकते है | और सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको कोई सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड नहीं करना है | आप अपने Whatsapp को किसी भी ब्राउज़र में access कर सकते है |
चलाइए सीखते है की कैसे यूज़ करे ये टिप्स :——
अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में व्हाट्सप्प को access करने के लिए आप गूगल में सर्च करे web.whatsapp.com या फिर आप इसी लिंक पर भी क्लिक कर सकते है | इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक QR Code मिलेगा जैसे निचे पिक्चर में दिखाया गया है :—–
आपको केवल एक बार इस QR कोड को अपने Whatsapp से Scan करने के बाद आप अपने कंप्यूटर से ही अपने whatsapp को ऑपरेट कर सकते है | अपने मोबाइल फ़ोन के whatsapp से स्कैन करते टाइम आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी है जो निचे दिए गए पिक्चर से आप समझ सकते है :—
ये पूरी प्रोसेस आपको अपने मोबाइल फ़ोन से करनी है ये सब करने बाद आप अपने कंप्यूटर के किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र से अपने whatsapp को access कर सकते है |
अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | और अगर आपको ये पोस्ट useful लगती है तो आप इस अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करे |