अगर आप Redmi का नया मोबाइल लेकर आये है तो आपके सामने भी ये प्रॉब्लम आ रही होगी | की जो सिम कार्ड में Saved Contacts है वो आपके मोबाइल फ़ोन में शो नही हो रहे ( दिखाई नही दे रहे) |
ऐसा लगता है की शायद सिम कार्ड के सभी contacts डिलीट हो गये हो | लेकिन जब दुसरे मोबाइल फ़ोन में सिम कार्ड डाल कर देखते है तो सिम कार्ड के सभी contacts बिलकुल सेफ है वो डिलीट नही हुए |
अब होता ये है की जब आप Redmi का नया मोबाइल फ़ोन लेते है तो By Default उसके अंदर ये सेटिंग होती है की नये मोबाइल फ़ोन केवल मोबाइल फ़ोन की मेमोरी में saved contacts ही दिखाई देते है | इसलिए अगर आप अपने सिम कार्ड में saved contacts को यूज़ करना चाहते है तो आपको मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में change करना होगा |
सेटिंग में change कैसे करे :—-
Redmi के नये मोबाइल फ़ोन में सिम कार्ड के contacts को यूज़ करने और शो करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे या फिर मैं स्टेप्स के बाद कुछ स्क्रीनशॉट डाल दुगा आप उनको देख कर भी समझ सकते है की सेटिंग में change कैसे करना है :—
Open Setting > System apps > Contacts > Display preferences > Show SIM contacts