जाने मोबाइल फ़ोन खरीदते समय किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ……

दोस्तों हर किसी को अपनी लाइफ में बहुत बार मोबाइल खरीदना पड़ता है लेकिन अगर आपको मोबाइल फ़ोन के बारे में कम नॉलेज है तो आप अकेले मोबाइल फ़ोन नही खरीद सकते आपको किसी फ्रेंड की हेल्प लेनी पडती है | आज मैं आपके साथ कुछ ऐसी बाते शेयर करुगा जिससे आप अकेले मोबाइल फ़ोन खरीद सकेगे और अगर आपका कोई फ्रेंड मोबाइल फ़ोन लाना चाहता है तो आप उसको भी एडवाइस दे सकेगे ….

तो आपको मोबाइल फ़ोन लेते समय निचे दी गई बातो का ध्यान रखना चाहिए …..

 बैटरी बैकअप :—-

              दोस्तों बैटरी बैकअप देखना बहुत ही जरूरी है क्योकि अगर आपके मोबाइल फ़ोन में सभी फीचर लेटेस्ट है लेकिन बैटरी बैकअप कम है तो आपके सभी फीचर बेकार है कम से कम आपके मोबाइल फ़ोन में 3000 mAh की बैटरी होना जरूरी है अगर इससे ज्यादा हो तो और भी अच्छी बात है |
आप 3000 mAh की बैटरी के साथ आप पूरा दिन अपने मोबाइल फ़ोन का यूज़ कर सकते है | अगर आपके फ़ोन में बैटरी इससे कम है तो हो सकता है की आपको एक दिन में फ़ोन को दोबारा चार्ज करना पड़ जाए | इसलिए ध्यान में रखे की कम से कम 3000 mAh की बैटरी होनी चाहिए |

RAM (Random Access Memory) :—

            दोस्तों ये  भी  मोबाइल फ़ोन में एक बहतु ही महत्वपूर्ण Role Play करती है | आपके मोबाइल फ़ोन में RAM जितनी ज्यादा होगी आपका मोबाइल फ़ोन उतना ही फ़ास्ट स्पीड से काम करेगा और अगर RAM अच्छी है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में एंड्राइड एप्लीकेशन भी ज्यादा इनस्टॉल कर सकते है | नोर्मल्ली मोबाइल फ़ोन में 2 GB RAM का होना जरूरी है क्योकि अगर आपके मोबाइल फ़ोन में RAM 2 GB से कम है तो जब आप आपने मोबाइल फ़ोन में 4-5 एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल कर देगे तो आपका फ़ोन स्लो हो जाएगा | इसलिए अगर आप चाहते है की आपका मोबाइल फ़ोन अच्छे से और स्पीड से काम करे तो आप फ़ोन लेते समय RAM जरुर चेक करे |

इंटरनल मेमोरी :——

           इंटरनल मेमोरी का मतलब है की आप अपने मोबाइल फ़ोन में कितना डाटा सेव कर सकते है | जैसे की  आजकल रेड्मी के मोबाइल फ़ोन में एक ये भी फीचर है की आप एक टाइम में या तो दो सिम कार्ड यूज़ कर सकते है या फिर एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड | आप एक साथ तीनो को यूज़ नही कर सकते |
और हर कोई 2 सिम कार्ड को रखता ही है इसलिए केवल मोबाइल फ़ोन की इंटरनल मेमोरी से ही काम चलाना पड़ता है  | तो कम से कम 16 GB इंटरनल मोमोरी होना जरूरी है |

कैमरा क्वालिटी :—

                  आज कल सेल्फी का जमाना है तो ये बात आपको शायद ज्यादा डिटेल में बताने की जरूत नही है की आप फ़ोन लेते समय देख ले फ़ोन के कैमरा क्वालिटी कैसी है | अक्सर मैंने देखा है की जब कोई दूसरा आपके फ़ोन को यूज़ करता है या आप किसी की दिखाते हो तो वो एक बार कैमरा जरुर चेक करेगा | इसलिए आप फ़ोन खरीदते समय कैमरा क्वालिटी भी चेक कर ले | नोर्मल्ली आजकल मोबाइल फ़ोन में 13 MP Back Side और 8 MP Front Side कैमरा होता है या फिर Front साइड 5 MP में भी आते है लेकिन आप मेगा पिक्सल की तरफ कम ध्यान दे और लेते टाइम ही चेक करे की सेल्फी या back साइड से फोटो कैसी आती है |


साउंड क्वालिटी :—–

इस बात में भी कोई शक नही है की हर कोई मोबाइल फ़ोन को songs सुनने के लिए यूज़ करता है अगर आपके मोबाइल फ़ोन में साउंड क्वालिटी अच्छी है तो आप गाने सुनते समय बोर्रिंग फील नही करोगे | इसलिए आप साउंड क्वालिटी भी जरुर चेक करे |

यो तो है दोस्तों वो फीचर जो चेक करने बिलकुल जरूरी है इनके आलावा आप प्रोसेसर, सक्रीन साइज़ , बॉडी Color, On Time Demand Etc. भी चेक करे | आप इन सब बातो का ध्यान रख कर एक अच्छे मोबाइल फ़ोन को चॉइस कर सकते है |

RAM के बारे में ज्यादा जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 


अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है | 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *