देखने के बाद भी कोई नही खोल सकेगा आपके मोबाइल फ़ोन का पासवर्ड ……

हाँ दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे एप के बारे में बताउगा जिसे डाउनलोड करने के बाद Current Time ही आपका पासवर्ड होगा | मतलब आपके फ़ोन में जो
टाइम होगा वही आपके फ़ोन का पासवर्ड होगा | ऐसा करने पर हर मिनट आपके फ़ोन का पासवर्ड change होता रहेगा |
अगर आप किसी के सामने अपने फ़ोन का पासवर्ड ओपन करते है और वो देख भी लेता है की आपने क्या पासवर्ड इंटर किया और अगर वो व्यक्ति उसी पासवर्ड से आपके फ़ोन लॉक को ओपन करने की कोशिश करगा तो वो ओपन नही होगा | क्योकि जैसे ही आपके फ़ोन में टाइम change होगा तो आपके फ़ोन का पासवर्ड भी change हो जाएगा |

इस एप में current time के आलावा और भी बहुत से फीचर है जिसकी हेल्प से आप अपने अनुसार अपने फ़ोन के पासवर्ड को change कर सकते है जिसका केवल आपको ही पता होगा |  और इस एप का इंटरफ़ेस निचे पिक्चर में दिखाया गया है जब प्ले स्टोर से आप ये एप डाउनलोड करोगे तो वो आपको निचे दिखाई गई पिक्चर जैसा दिखेगा —-

अगर ये एप डाउनलोड करने के बाद इसको यूज़ करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट्स करके हमारे साथ शेयर करे हम आपकी प्रॉब्लम को solve करने की पूरी कोशिश करेगे |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *