- Register Memory
- Cache Memory
- Primary Memory
- Secondary Memory
Register Memory :—-
ये मेमोरी प्रोसेसर के अंदर होती है | जो सबसे फ़ास्ट काम करती है लेकिन इसका साइज़ सबसे छोटा होता है | क्योकी इसका Price भी ज्यादा होता है | ये महंगी इसलिए होती है क्योकी इसका access time बहुत ही कम होता है | जिससे प्रोसेसर को यहां से डाटा लेने में बलकुल भी टाइम नही लगता और प्रोसेसर फ़ास्ट work करता है |
Cache Memory :—-
Cache Memory भी प्रोसेसर बहुत नजदीक होती है यहाँ से भी डाटा को access करने में प्रोसेसर को बहुत कम टाइम लगता लेकिन इसका size भी ज्यादा बड़ा नही होता | Cache Memory वो instruction Store होती जो हम बार – बार यूज़ करते है | जिससे प्रोसेसर जल्दी डाटा को access करके ऑपरेशन perform करता है |
Primary Memory :—-
Primary Memory का size cache memory से ज्यादा होता है | जैसा की आप भी पता होगा की आजकल मोबाइल फ़ोन में भी 2 GB – 4 GB RAM होती है जो प्राइमरी मेमोरी का एक sub-part होती है | हमारे फ़ोन में हम जो apps install करते है तो उन apps का डाटा भी RAM में ही स्टोर होता | और इसी कारण अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में ज्यादा apps install करते है तो वो फ़ोन हैंग होने लग जाता है या फिर slow work करने लग जाता है | RAM के साथ ROM भी प्राइमरी मेमोरी का पार्ट है |
Secondary Memory :—
Secondary Memory का size बहुत बड़ा होता है | और ये other मेमोरी के अपेक्षा सस्ती भी होती है लेकिन यहाँ से डाटा को access करना काफी टाइम लेता है | Secondary मेमोरी में केवल वो डाटा ही स्टोर होता है हो बार – बार यूज़ ना होता हो और जिसका size भी बड़ा हो | Memory Card, Hard Disk , Floppy Disk, Pen Derive Etc. ये सब Secondary Memory कुछ उदहारण है |
इस पोस्ट में मैंने आपको मेमोरी के बार में बहुत ही simple words में समझाने की कोशिश की है अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है |