iPhone X फ़ोन एप्पल कंपनी का सबसे अलग मोबाइल फ़ोन है क्योकि iPhone X में होम बटन नही है | होम स्क्रीन पर जाने के लिए केवल स्क्रीन को निचे से उपर की और स्वाइप करना होगा |
और iPhone X में सबसे बेस्ट सिक्यूरिटी फीचर ये भी है की ये फेस को डिटेक्ट करके ही उन्लोक (Unlock ) हो जाता है | इस फ़ोन में आपका चेहरा ही लॉक होगा | यहाँ तक की अंधेर में भी ये इन्फ्रारेड लाइट्स की हेल्प से फेस को डिटेक्ट कर लेता है |
एक और खास फीचर ये भी ही है की इसके अंदर वायरलेस चार्जिंग है | iPhone X 12 Mega-pixel के दो रियर कैमरे भी है | जिनकी हेल्प से आप लेटेस्ट फीचर के साथ पिक्चर ले सकते है |और ये फ़ोन आपके फेस एक्सप्रेशन को भी डिटेक्ट कर लेता है जिसको आप एमोजी की हेल्प से किसी को भी सेंड कर सकते है |
कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी भी iPhone 7 के मुकाबले ज्यादा चलेगी | और इसका फेस डिटेक्ट लॉक सिस्टम, टच लॉक से ज्यादा फ़ास्ट होगा |
इन सभी फीचर के साथ इसमें 3D टच सिस्टम है और iPhone X की कीमत भारत में लगभग 89000 रूपए होगी |