ये एक ऐसा तरीका है जिसकी हेल्प से आप केवल बोल कर कुछ भी टाइप कर सकते है | मैंने ये तरीका मोबाइल फ़ोन में तो यूज़ भी किया है | और ये बहुत अच्छे तरीके से काम भी करता है | इसके लिए आपको आपको अपने मोबाइल फ़ोन में वो लैंग्वेज डाउनलोड करनी होगी जिसमे आप लिखना चाहते है |
मैंने इंग्लिश में ही टाइप किया था जो बहुत अच्छे तरीके से हो गया था |
अगर आप भी ये करना चाहते है तो आपको सबसे पहले तो अपने मोबाइल फ़ोन में OK Google को ON करना होगा | अगर आप नही जानते की ये ON कैसे होगा तो आप कमेंट्स करके मुझे बताए मैं उसके लिए भी एक अगल से पोस्ट लिख दुगा | अगर आपने अपने फ़ोन में OK Google Feature को ON कर लिया है तो जब भी आपकी स्क्रीन पर कीबोर्ड दिखाई देगा तो स्पेस बार के लेफ्ट साइड में एक माइक का आप्शन भी होगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है :—
देखिए दोस्तों मैंने उपर दो पिक्चर डाली है दोनों में कीबोर्ड पर माइक का सिंबल (बटन) अलग – अलग स्थानों पर दिया गया है तो आप भी अपने फ़ोन में देख ले की ये बटन कहा पर दिया गया है | एक बात और ध्यान रखे की अगर आप ऑफलाइन डाटा इनपुट करना चाहते है तो आपके मोबाइल फ़ोन में लैंग्वेज का डाउनलोड होना बहुत जरूरी है वरना ये काम नही करेगा |
ये ठीक उसी तरह है जैसे आप बोल कर गूगल में सर्च करते है | तो दोस्तों आप अब बोल कर टाइप कर सकते है | लेकिन अगर अब भी आपके सामने कोई प्रॉब्लम आती है आप कमेंट्स के जरिए हमारे साथ शेयर करे हम आपकी प्रॉब्लम को solve करने की हर तरह से कोशिश करेगे |