किसी सॉफ्टवेर के द्वारा large amount of data को manage करना ही DBMS कहलाता है | जैसे की किसी बैंक का डाटा होता है एक बैंक में पता नही कितने customer होते है उनकी इनफार्मेशन को रखना उस इनफार्मेशन को
अपडेट करना ये सब DBMS के द्वारा होते है | ये ठीक उसी तरह काम करंता है जैसे की अगर एक लाइब्रेरी में बहुत सी बुक्स रखी है अगर वो बुक्स ऐसे ही बिना किसी मैनेजमेंट के रखी हो जिसमे में से बुक्स को ढूढना बहुत ही मुस्किल काम होता है | लेकिन अगर उस लाइब्रेरी में सभी बुक्स manage हो जैसे की कंप्यूटर department अलग हो Science डिपार्टमेंट अलग हो मैथ की बुक्स अलग रखी हो आर्ट्स की बुक्स अलग रखी हो तो उसमे से बुक्स को निकलना बहुत ही आसन होगा | क्योकि हमे जिस डिपार्टमेंट की बुक्स की जरूरत होती है हम वही जाते है और बड़ी आसनी से बुक्स को ढूढ़ सकते है |
एक DBMS सॉफ्टवेर भी डाटा के साथ यही काम करता है ये डाटा को बहुत ही अच्छे तरीके से manage करता है | जिससे डाटा को लेना और फिर उसके अंदर डाटा डालना बहुत ही आसन हो जाता है |
जितने भी ऑनलाइन काम करने वाले सॉफ्टवेर या वेबसाइट है उन सभी का एक अपना DBMS सॉफ्टवेर होता है जो हमसे डाटा लेता है और फिर जो हम चाहते है वो डाटा हमे देता है जैसे की अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते है तो आप id और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर सकते है फिर आप वहा से amount किसी के पास भेज सकते है, अपना बैलेंस चेक कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन कोई पेमेंट भी कर सकते है तो ये सब बैंक के DBMS सोफ्टवेर की हेल्प से होता है |
अगर आप अब भी DBMS के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है मैं आपके सवाल का answer जल्दी देने की कोशिश करुगा |
Data Base Management System की शोर्ट फॉर्म होती है DBMS