दोस्तों आज मैं आपको Hartorn Exam के बारे में बताउगा की Hartron Exam की प्रोसेस क्या होती है तो चलिए शुरू करते है  यह एग्जाम Data Entry Operator के लिए होता है जो भी स्टूडेंट इस एग्जाम को क्लियर करता है उसको district के अनुसार जोइनिंग मिलती है |
Hartron के द्वारा लगने वाले स्टूडेंट किसी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में काम करता है लेकिन इस संस्था के दवारा  लगने वाले स्टूडेंट ना तो पूरी तरह गवर्नमेंट एम्प्लोय ( सरकारी कर्मचारी ) और ना ही प्राइवेट होते वो लिमिटेड होते है मतलब की सैलरी गवर्नमेंट कर्मचारी से कम होती है लेकिन बाकी सभी कार्य गवर्नमेंट कर्मचारी की तरह ही होते है |

Exam Process :

इस एग्जाम के 2 स्टेप होते है पहले तो आपका ऑनलाइन कंप्यूटर पर 30 नंबर का एग्जाम होता है | जिसके अंदर आपको 10 से ज्यादा अंक लेने जरूरी होते है | अगर आप इस एग्जाम में पास हो जाते है तो इसके बाद केवल 5 मिनट के बाद टाइपिंग टेस्ट होता है | जिसके अंदर आपकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 wpm ( word per minute) होने चाहिए | अगर आप ये दोनों एग्जाम क्लियर कर देते है तो आपका एग्जाम केवल क्लियर हो जाता है लेकिन इसके बाद आपके ऑनलाइन एग्जाम के अंदर नंबर और टाइपिंग स्पीड के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तयार होती है | 
जैसे की अगर एक जिले में 30 स्टूडेंट्स की जोनिंग करवानी है और एग्जाम 100 बच्चो का क्लियर होता है तो जो 30 बच्चे मेरिट लिस्ट में सबसे उपर होते है उन्ही की जोनिंग होती है | 
अगर आप इस एग्जाम से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *