हाँ दोस्तों आज मैं इस टॉपिक पर बात करुगा की टाइपिंग कैसे सीखे ……
दोस्तों मैं आपको कोई शॉर्टकट नही बता सकता की जिसको फॉलो करके आप बिना मेहनत के टाइपिंग सिख जाए क्योकि ऐसी कोई ट्रिक है ही नही | मैं आपको बताउगा की मैंने टाइपिंग कैसे सीखी या फिर मैंने ऐसा क्या किया जिससे मैंने मैं टाइपिंग सिख गया |
आप टाइपिंग कभी भी सिख सकते है जैसे की अगर आपके पास अगर 3 महीने भी फ्री टाइम है तो आप कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और टाइपिंग आसानी से सिख सकते है | और ज्यादा नही आपको इन 3 महीनों के अंदर केवल 2 घंटे डेली कंप्यूटर को देने है | लेकिन ये तभी पॉसिबल है की जब सिखने वाला और सिखाने वाला दोनों ही अपने काम को लगन और मेहनत से करे |
अगर आप केवल टाइपिंग सीखना चाहते है तो आप हर रोज एक घंटे की प्रैक्टिस से भी सिख सकते है बहुत से लोग सोचते है की कंप्यूटर घर पर ले आते है और घर पर ही सिख लेते है | लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप किसी कंप्यूटर सेण्टर पर जाते है जहाँ टाइपिंग अच्छे से सिखाई जाती है वहा पर आपका जाना अच्छा रहता है क्योकि एक सेण्टर में कई तरह के कीबोर्ड होते है और दुसरे स्टूडेंट्स को देख कर और competition करके ज्यादा जल्दी और अच्छी टाइपिंग सिख सकते है |
और अगर आप टाइपिंग के बारे में कोई और सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है …..